छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव संपन्न, 6 बार से अध्यक्ष रहे अनिल ने 7वीं बार दर्ज की जीत - अधिवक्ता संघ चुनाव

जिले में अधिवक्ता संघ का चुनाव शांति से पूरा हुआ. चुनाव में अनिल शर्मा बतौर अध्यक्ष निर्वाचित हुए. उन्होंने अपनी जीत का श्रेय सभी वकीलों को दिया.

Anil Sharma became president of District Advocates Association in Mahasamund
अनिल शर्मा बने अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष

By

Published : Jan 20, 2020, 11:05 PM IST

Updated : Jan 20, 2020, 11:22 PM IST

महासमुंद :जिला अधिवक्ता संघ महासमुंद का चुनाव सोमवार को संपन्न हुआ, जिसमें अनिल शर्मा अध्यक्ष चुने गए. बार एसोसिएशन में कार्यकारिणी के लिए हुए चुनाव में कुल 8 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे, जिसमें से अध्यक्ष पद के लिए 2 दावेदार, पुरुष उपाध्यक्ष पद के लिए 2 दावेदार और महिला उपाध्यक्ष पद के लिए 2 दावेदार थे. वहीं सह सचिव पद के लिए 2 दावेदार थे.

अनिल शर्मा बने अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष

निर्वाचन प्रक्रिया में अध्यक्ष को 125 मत मिले. वहीं दूसरे अध्यक्ष प्रत्याशी को 81 मत मिले. अनिल शर्मा लगातार 6 सालों से अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हो रहे हैं. पुरुष उपाध्यक्ष में धर्मेंद्र राजपूत, महिला उपाध्यक्ष में रूपम शर्मा और सह सचिव पद पर तरुण जल छत्री जीते. इस चुनाव प्रक्रिया में चुनाव अधिकारी के रूप में सुरेश चंद्राकर और शशांक तिवारी थे.

207 मतदाताओं ने किया मतदान
मतदाताओं की बात करें तो कुल 230 मतदाताओं में से 207 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. इसमें से 206 वैध और एक मत रिजेक्ट किया गया. चुनाव का समय 11:00 से 4:00 बजे तक था और 5:30 बजे काउंटिंग कर रिजल्ट की घोषणा की गई. वहीं कार्यकारिणी में 5 सदस्य हैं. जिसमें 1 कोषाध्यक्ष, सचिव, ग्रंथपाल, और क्रीड़ा सचिव निर्विरोध चुने गए.

वकीलों को पेंशन देने प्रयास करेंगे: अनिल
अनिल शर्मा ने कहा कि, 'हमारी कोशिश रहेगी कि हम वकीलों की सुरक्षा निश्चित करें. इसके साथ ही रिटायर्ड वकीलों को पेंशन की सुविधा भी जल्द से जल्द दिलाने की कोशिश करेंगे'. उन्होंने कहा कि, 'बहुत सारे और मुद्दे हैं जिन पर हम इस बार गंभीरता से ध्यान देते हुए कार्य करेंगे'.

Last Updated : Jan 20, 2020, 11:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details