छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 1 करोड़ की राशि देंगे चारों विधायक

महासमुंद में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए विधायकों ने विधायक निधि से 1 करोड़ की राशि दी है.

all-four-mla-will-give-one-crore-for-the-prevention-of-corona-infection-in-mahasamung
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 1 करोड़ की राशि

By

Published : Apr 14, 2021, 1:45 PM IST

महासमुंद:जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए संसाधन जुटाने जिले के चारों विधायकों ने अपनी निधि से 25-25 लाख रुपये की राशि देने का फैसला किया है. विधायक निधि से फंड देने की फैसले से मंगलवार को कलेक्टर डोमन सिंह को भी अवगत कराया गया. इसके संसाधन जुटाने कई पहलूओं पर चर्चा की गई.

महासमुंद

वरिष्ठ विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह, विनोद सेवनलाल चंद्राकर, द्वारिकाधीश यादव व किस्मतलाल नंद ने जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता जताते हुए अपनी विधायक निधि से 25-25 लाख रुपये की राशि देने का फैसला किया है. मंगलवार को कलेक्टोरेट कक्ष में संसदीय सचिव चंद्राकर की मौजूदगी में कलेक्टर डोमन सिंह व जिला पंचायत CEO आकाश छिकारा सहित महासमुंद मेडिकल काॅलेज के डीन डाॅ पीके निगम व स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की बैठक हुई. बैठक में कोरोना संक्रमण से निपटने आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने सहित विभिन्न पहलूओं पर चर्चा की गई.

कोरोना अभियान के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष पांडेय का कोरोना से ही हुआ निधन

कोविड से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास

बैठक के दौरान संसदीय सचिव चंद्राकर ने विधायक निधि से 25-25 लाख रुपये की राशि दिए जाने के फैसले की जानकारी दी. फंड से बेहतर चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाने पर चर्चा की गई. जिसमें प्रमुख रूप से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन खरीदने पर विचार किया गया. आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन से गंभीर रूप से पीड़ित कोरोना मरीजों के इलाज में सहुलियत होती है. कलेक्टर सिंह ने संसदीय सचिव को बताया कि जिले में कोविड से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है.

विधायक निधि से फंड देने का फैसला

विधायकों ने फंड देने के फैसले पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि राशि से बेहतर व्यवस्था करने की पहल की जाएगी. इसके अलावा डीएमएफ फंड से भी हरसंभव संसाधन जुटाने पहल की जाएगी. उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में प्राइवेट हाॅस्पिटलों को मिलाकर 155 आक्सीजनयुक्त बेड उपलब्ध है. कुछ प्राइवेट हाॅस्पिटल को और अनुमति देने की प्रक्रिया चल रही है. मानव संसाधन बढ़ाया जाएगा. इसके लिए डाॅक्टरों के साथ ही स्टाफ नर्स, वार्ड ब्याय, टेक्नीशियन के पदों पर जल्द भर्ती की जाएगी. बैठक में प्रमुख रूप से सीएमओ डा एनके मंडपे, मेडिकल काॅलेज के प्रोफेसर डाॅ एआर वर्मा, प्रोफेसर डाॅ योगेंद्र मल्होत्रा डा नागेश्वर राव मौजूद रहे.

संसदीय सचिव ने किया आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण

संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने जिला हाॅस्पिटल में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया. जल्द ही इससे मरीजों को सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी. निरीक्षण के दौरान मौजूद प्रोफेसर डाॅ वर्मा ने संसदीय सचिव चंद्राकर को बताया कि ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना होने से कई समस्याओं से निजात मिलेगी. प्लांट में ऑक्सीजन जनरेट होने के बाद सीधे पाइप के माध्यम से मरीजों तक ऑक्सीजन पहुंचेगा. इससे चिकित्सा सुविधा का विस्तार हो सकेगा. उन्होंने बताया कि प्लांट से 24 घंटे में करीब 175 सिलेंडर के बराबर ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details