रायपुरः महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर पर एयर इंडिया की महिलाकर्मी के साथ दुर्व्यवहार की बात को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें चली थी. वहीं विधायक ने एयर इंडिया की महिलाकर्मी द्वारा कॉपरेट न करने के लिए कंपनी से शिकायत की था.
एयर इंडिया ने विधायक विनोद चंद्राकर से मांगी माफी, ये था मामला - एयर इंडिया और विधायक विनोद चंद्राकर मामला
एयर इंडिया कंपनी ने शनिवार महासमुंद विधायक से बदसलूकी के लिए उनके कार्यालय पहुंचकर मौखिक तौर पर माफी मांगी है.
इस मामले में एयर इंडिया कंपनी ने शनिवार महासमुंद विधायक से बदसलूकी के लिए उनके कार्यालय पहुंचकर मौखिक तौर पर माफी मांगी है. हालांकि विधायक ने कंपनी से लिखित माफी की मांग की है. इससे पहले कंपनी ने विधायक पर महिला कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था. जिस पर विधायक ने दूध का दूध और पानी का पाना करने के लिए एयरपोर्ट CCTV कैमरा चेकिंग करने की बात कही थी.
क्या है पूरा मामला
दरअसल 7 सितंबर को विधायक और उनके दोस्त रांची के लिए माना एयरपोर्ट पहुंचे थे. जहां री-चेकिंग के दौरान ड्यूटी पर मौजूद महिला कर्मचारी के रूखे व्यवहार के लिए उनकी बहस हो गई थी. विधायक ने मामले की शिकायत एयर इंडिया के सीएमडी अश्वनी लोहानी से किया था. लेकिन उन्होंने व्हाट्सएप के माध्यम से लिखित शिकायत भेजने के लिए कहा था.