छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अधिवक्ता संघ महासमुंद ने एसडीएम को हटाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट का किया घेराव - अधिवक्ता संघ महासमुंद का कलेक्टरेट का घेराव

महासमुंद अधिवक्ता संघ ने जिला के एसडीएम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. साथ ही एसडीएम को हटाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया.

Collectorate siege
कलेक्टरेट का किया घेराव

By

Published : Mar 29, 2022, 8:00 PM IST

महासमुंद : जिला अधिवक्ता संघ ने महासमुंद एसडीएम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए, उन्हें हटाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया है. जिला अधिवक्ता संघ ने जिला सत्र न्यायालय से रैली निकाल कर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट का घेराव किया.

इस दौरान सुरक्षा के लिए तैनात जवानों ने उन्हें प्रवेश द्वार पर ही रोक दिया. इससे नाराज संघ प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रवेश द्वार पर ही धरने पर बैठ गया. मौके पर पहुंचे तहसीलदार प्रेमु साहू को जिला अधिवक्ता संघ ने ज्ञापन सौंपने से मना कर दिया. जवाबदेह अधिकारी को भेजने की बात कही.

अधिवक्ता संघ महासमुंद

यह भी पढ़ें;बलरामपुर में शादी का झांसा दे नाबालिग से रेप, आरोपी गिरफ्तार

जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि हमारी एक सूत्री मांग है कि महासमुंद एसडीएम भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. उन्हे तत्काल हटाया जाये.. नहीं तो आगामी दो अप्रैल के बाद अधिवक्ता संघ पदयात्रा करके रायपुर जायेगा और राज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details