छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद: सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराने को लेकर प्रशासन सख्त - raipur AIIMS

महासमुंद एएसपी ने सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराए जाने को लेकर सभी सब्जी विक्रेताओं, व्यापारियों और बैंक अधिकारियों की बैठक ली.

administration-is-strict-about-following-social-distancing-in-mahasamund
एएसपी ने ली बैठक

By

Published : Apr 10, 2020, 7:36 PM IST

Updated : Apr 10, 2020, 8:06 PM IST

महासमुंद:कटघोरा को हॉट स्पॉट घोषित करने के बाद से ही सभी जिले अलर्ट पर हैं. पुलिस सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने में जुट गयी है. इसी क्रम में महासमुंद एएसपी ने सभी सब्जी विक्रेताओं, व्यापारियों और बैंक अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को लेकर समझाइश दी है.

एएसपी ने ली बैठक

बैठक में सब्जी विक्रेताओं और किराना व्यापारियों से लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को कहा गया है. वहीं बैंकों में भी लोगों को दूर- दूर खड़े होने और साथ ही साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था करने पर निर्देश दिया गया.

एडिशनल एसपी मेघा टेंबुलकर और तहसीलदार ने कहा कि हम सब सुबह सब्जी मार्केट और किराना दुकान पर होने वाली भीड़ पर कंट्रोल चाहते हैं, सहयोग करें नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. एएसपी ने इसे आखिरी चेतावनी बताते हुए सख्ती से पालन करने की बात कही है. बता दें कि पूरे जिले में कुल 22 लोगों पर धारा 144 का उल्लंघन किए जाने पर कार्रवाई की गई है.

Last Updated : Apr 10, 2020, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details