छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद में MRP से ज्यादा रेट में बेच रहे थे सामान, चार दुकानदारों पर कार्रवाई - महासमुंद न्यूज

महासमुंद में लॉकडाउन के दौरान कुछ दुकानदार MRP से ज्यादा रेट में सामान बेच रहे थे. प्रशासनिक टीम ने चार किराना दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक-एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.

Action taken on four shopkeepers
चार दुकानदारों पर कार्रवाई

By

Published : May 10, 2021, 5:37 PM IST

Updated : May 10, 2021, 7:12 PM IST

महासमुंद: कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश के अनुसार सभी आवश्यक सामग्री MRP पर आम जनता तक सुनिश्चित करने और जरूरी वस्तुओं के दैनिक बाजार भाव के निगरानी के लिए टीम गठित की गई है. जिले के बागबाहरा विकासखंड स्थित तीन किराना दुकान और सरायपाली की एक किराना दुकान सहित 4 किराना स्टोर्स पर MRP (Maximum Retail Price) अधिकतम खुदरा मूल्य से ज्यादा दर पर सामग्री विक्रय करने पर कार्रवाई की गई.

जिला खाद्य अधिकारी नीतीश त्रिवेदी ने बताया कि जांच में विकासखंड बागबाहरा मुख्यालय के तीन किराना स्टोर्स फुलवारी पारा,पोटरपारा, झलप रोड और सरायपाली की एक किराना स्टोर्स में गठित निगरानी दल ने जांच की. शिकायत सही पाई गई. ये चारों दुकानदार तय MRP से ज्यादा कीमत पर सामान बेच रहे थे.

छत्तीसगढ़ में 33 दिन बाद रविवार को मिले 10 हजार के नीचे केस, रिकवरी दर 83% पहुंचा

एक-एक हजार रुपये वसूला गया जुर्माना

चारों दुकानदारों से एक-एक हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है. सभी दुकानदारों को बताया गया कि लॉकडाउन के दौरान सामान बेचने में अनियमितता पाए जाने की स्थिति में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 10, 2021, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details