छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद: लॉकडाउन के आखिरी दिन गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई - महासमुंद में चालान वसूला गया

महासमुंद में कोरोना गाइडलाइन और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की गई. नियम तोड़ने वाले लोगों से हजारों रुपए का जुर्माना वसूला गया.

mahasamund lockdown news
नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई

By

Published : Oct 1, 2020, 11:34 AM IST

महासमुंद:लॉकडाउन के अंतिम दिन जिले में बेवजह घरों से बाहर निकलने वाले और बिना मास्क लगाए घूमने वालों पर जिला प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की. गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना वसूला गया.

30 सितंबर को सुबह से ही शहर के अंबेडकर चौक पर नायब तहसीलदार, पालिका और पुलिस टीम ने रायपुर और बागबाहरा की ओर से आने-जाने वाले लोगों की जांच की. दोपहर तक 23 लोगों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 100 रुपए का अर्थदंड वसूला गया. अब तक लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में जिलेभर में कुल 230 लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई है. सर्वाधिक कार्रवाई महासमुंद तहसील में हुई है.

लॉकडाउन की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले छह दुकानों पर FIR भी दर्ज की गई है. इसमें बसना, पिथौरा और बागबाहरा में 11 और सराईपाली में 2 दुकानदार शामिल हैं. बसना में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के 8 वाहन जब्त किए गए और 4 दुकानों को सील किया गया है.

जिले में 230 लोगों से 26 हजार 100 रुपए से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया है.

  • महासमुंद में 151 लोगों से 18 हजार रुपए
  • बागबाहरा से 50 लोगों से 5 हजार 200 रुपए
  • पिथौरा में 29 लोगों से 2900 रुपए

बता दें कि महासमुंद में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2 हजार के पार पहुंच चुका है. वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 23 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details