महासमुंद:लॉकडाउन के अंतिम दिन जिले में बेवजह घरों से बाहर निकलने वाले और बिना मास्क लगाए घूमने वालों पर जिला प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की. गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना वसूला गया.
30 सितंबर को सुबह से ही शहर के अंबेडकर चौक पर नायब तहसीलदार, पालिका और पुलिस टीम ने रायपुर और बागबाहरा की ओर से आने-जाने वाले लोगों की जांच की. दोपहर तक 23 लोगों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 100 रुपए का अर्थदंड वसूला गया. अब तक लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में जिलेभर में कुल 230 लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई है. सर्वाधिक कार्रवाई महासमुंद तहसील में हुई है.