छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद: 2 लाख की अवैध शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार - Mahasamund news update

महासमुंद में अवैध शराब की तस्करी कर रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Three accused of smuggling illegal liquor arrested
अवैध शराब की तस्करी में 3 गिरफ्तार

By

Published : Mar 3, 2020, 9:08 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 10:26 PM IST

महासमुंद: शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. महासमुंद पुलिस ने एमपी से अवैध शराब की तस्करी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से 48 पेटी शराब और एक चाकू के साथ 1 लाख नगद जब्त किया है. जब्त शराब की कीमत लगभग 2 लाख बताई जा रही है.

2 लाख की अवैध शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक उनको सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध शराब का परिवहन कर रहे हैं. सूचना पर कोतवाली पुलिस ने NH 353 पर एक गाड़ी को रोका, जहां गाड़ी में पुलिस को दो आरोपी सहित 18 पेटी शराब बरामद हुई. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की जिसमें आरोपियों ने शराब को पटेवा में खपाने की बात कही. दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पटेवा पुलिस ने एक कार से 30 पेटी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Last Updated : Mar 3, 2020, 10:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details