छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गांजे की तस्करी के लिए निकाला था अनोखा तरीका, पुलिस की जांच में पकड़े गए तस्कर - Accused arrested with hemp in mahasamund

महासमुंद पुलिस ने गांजे के साथ दो आरोपियों को पकड़ा है. दोनों आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं. गांजे की कीमत 95 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है.

Accused arrested with hemp  in mahasamund
गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 21, 2020, 7:14 PM IST

Updated : Jun 21, 2020, 10:25 PM IST

महासमुंद : जिले में गांजा का अवैध कारोबार जोर-शोर से चल रहा है. पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने सभी थाना प्रभारियों को अवैध गांजा परिवहन को लेकर निर्देशित किया है. साथ ही जिले में आवागमन पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं.

पुलिस की जांच में पकड़े गए तस्कर

इन दिनों ओडिशा के रास्ते से महासमुंद जिले में होकर अवैध गांजा परिवहन किया जा रहा है. अवैध गांजे के तस्करों पर लगाम कसने के लिए पुलिस अलर्ट पर है. इसी कड़ी में बागबहारा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस की टीम बागबहारा नगरपालिका के सामने चेकिंग कर रही थी, उसी दौरान एक टैक्टर को रोका गया, चेकिंग के बाद गांजे की तस्करी का एक अनोखा तरीका सामने आया है. ट्रैक्टर की ट्राली के नीचे गांजे के पैकेट को रखकर अवैध तस्करी की जा रही थी.

पढ़ें : सरगुजा: केंद्रीय जेल में कैदियों के लिए इंटरकॉम की सुविधा, आसानी से होगी परिजन से बात

राजस्थान के हैं आरोपी

बता दें कि यह ट्रैक्टर राजस्थान की ओर जा रहा था. पुलिस ने शक के आधार पर ट्रैक्टर को रोका और इसमें मौजूद लोगों से बातचीत की. इस दौरान पुलिस ने जब ट्रैक्टर की चेकिंग की तो ट्रॉली के नीचे छिपाए गए गांजे के पैकेट मिले, जिन्हें जब्त कर लिया गाया है. जब्त गांजे की कीमत 95 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है. टैक्टर से 1 क्विंटल 90 किलो गांजा जब्त किया गया है. आरोपी उदाराम गुर्जस और प्रकाश चौधरी राजस्थान के रहने वाले हैं. आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस जांच में जुट गई है.

Last Updated : Jun 21, 2020, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details