महासमुंद : जिले में गांजा का अवैध कारोबार जोर-शोर से चल रहा है. पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने सभी थाना प्रभारियों को अवैध गांजा परिवहन को लेकर निर्देशित किया है. साथ ही जिले में आवागमन पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं.
इन दिनों ओडिशा के रास्ते से महासमुंद जिले में होकर अवैध गांजा परिवहन किया जा रहा है. अवैध गांजे के तस्करों पर लगाम कसने के लिए पुलिस अलर्ट पर है. इसी कड़ी में बागबहारा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस की टीम बागबहारा नगरपालिका के सामने चेकिंग कर रही थी, उसी दौरान एक टैक्टर को रोका गया, चेकिंग के बाद गांजे की तस्करी का एक अनोखा तरीका सामने आया है. ट्रैक्टर की ट्राली के नीचे गांजे के पैकेट को रखकर अवैध तस्करी की जा रही थी.