महासमुंद :तुमगांव पुलिस ने बुजुर्ग दंपती पर टोना जादू का आरोप (accused arrested for torturing an elderly couple ) लगाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
क्या है पूरा मामला :परमानंद पटेल निवासी गुडरूडीह ने थाना तुमगांव में रिर्पोट दर्ज कराया कि मेरे दादा जी बनवाली ध्रुव ने फोन करके बताया कि जब वे गांव के घर पर थे तब गांव के सीताराम ध्रुव, रामदयाल ध्रुव ईश्वरी ध्रुव और कुछ अन्य लोग घर के पास आकर अश्लील गाली गलौच करने लगे. इसके साथ ही ग्रामीणों ने उनके दादा के साथ मारपीट की. इसके बाद जान से मारने की धमकी दिए. जिस पर तुमगांव थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर आरोपी सीताराम ध्रुव, तुलस राम ध्रुव, राजेन्द्र ध्रुव, हीरावन ध्रुव, श्रीमती ईश्वरी ध्रुव, दशरथ खैरवार को थाना तुमगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.