इस गिरोह ने शोरीद के पास महिला से 49 हजार रुपए और आस-पास के जिलों से मोटरसाइकिल के चोरी की घटना को अंजान दिया था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दो आरोपी से लूट की रकम 31 हजार रुपए और 8 नग बाइक बरामद की गई है.
गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए करते थे ये बुरा काम, पुलिश के हत्थे चढ़े तो खुला राज - Chhattisgarh news,
महासमुंद : चोरी से जुड़े बड़े-बडे गिरोह को आपने सुना और देखा होगा, लेकिन क्या आपने अपनी प्रेमिका के लिए चोरी करने वाले गिरोह को देखा है अगर नहीं, तो आइए आज हम आपको ऐसे गिरोह से मिलाते हैं, जो अपनी प्रेमिका के शौक को पूरा करने के लिए चोरी करते थे. पुलिस ने चोरी करने वाले इस गिरोह का पर्दाफाश किया है.
जब इन आरोपियों से पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि यह लूट वे ऐसो-आराम की जिंदगी जीने और अपनी प्रेमिका के शौक को पूरा करने के लिए करते थे. वहीं आरोपियों ने यह भी बताया कि वे अपनी प्रेमिका के लिए एक एक्टिवा शोल्ड भी ली थी. पुलिस को इस पूरे मामले में सफलता सीसीटीवी फुटेज और साइबर सेल से मिली है. लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगालने से लोगों की पहचान हुई.
वहीं एसपी संतोष सिंह का कहना है कि वे लगातार लोगों को सीसीटीवी लगाने के लिए जागरूक कर रहे हैं ताकि आपराधिक गतिविधियां कम हो सकें. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.