छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद : नक्सली बन करता था उगाही, पुलिस ने किया गिरफ्तार - पुलिस मौके पर पहुंची

बागबाहरा पुलिस ने एक फर्जी नक्सली को गिरफ्तार किया है, युवक के पास से नक्सलियों से जुड़े दस्तावेज मिले हैं.

A fake naxalite arrested in Mahasamund
एक फर्जी नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Feb 5, 2020, 9:54 PM IST

Updated : Feb 5, 2020, 10:39 PM IST

महासमुंद:थाना बागबाहरा में एक फर्जी नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि 'पकड़े गए आरोपी का नाम विष्णु क्षत्रीय है, जो महासमुंद के नयापारा का रहने वाला है, विष्णु 2015 में फर्जी नक्सली बनकर वसूली के नाम पर बिलासपुर जेल में 3 साल 6 माह की सजा काट चुका है.

फर्जी नक्सली गिरफ्तार

दरअसल, आरोपी विष्णु क्षत्रीय एक साल पहले टेका निवासी गौतम देवांगन को नक्सली बनकर धमकी देकर 50 हजार रूपए वसूला था, जिसकी शिकायत गौतम देवागंन ने टूहलू चौकी में की थी, जिसके बाद दो दिन पहले आरोपी विष्णु को बागबाहरा में देखा गया था. आरोपी का पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और धर दबोचा.

जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि 'आरोपी के पास से 1 मोबाइल, 500 रुपए नकद और एक डायरी जब्त की गई है, जिसकी पुलिस ने जांच कर रही है.

Last Updated : Feb 5, 2020, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details