छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद में दिनदहाड़े नौ लाख रुपये की लूट, जांच में जुटी पुलिस - महासमुंद में दिनदहाड़े नौ लाख रुपये की लूट

महासमुंद में घड़ी कारोबारी के कर्मचारियों से 9 लाख रुपये की लूट (Robbery in Mahasamund) हुई है. बीच सड़क पर यह लूट की घटना घटी है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई (Mahasamund Crime News) है

Mahasamund Crime News
महासमुंद में दिनदहाड़े नौ लाख रुपये की लूट

By

Published : Jun 22, 2022, 9:36 PM IST

महासमुंद: महासमुंद में दिनदहाड़े 9 लाख रुपये की लूट की घटना से हड़कंप मच गया (Robbery in Mahasamund) है.जिले के बागबाहरा इलाके में यह लूट की घटना घटी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि रायपुर के घड़ी कारोबारी के सेल्समेन और ड्राइवर को बंधक बनाकर 9 लाख रुपयों से भरा बैग लूटकर डकैत फरार हो गए. डकैती में करीब 6 डकैतों के शामिल होने की सूचना भी मिल रही (Mahasamund Crime News) है

बागबाहरा में हुई लूट: जानकारी के मुताबिक रायपुर से मारुति वैन कार लेकर कारोबारी के प्रतिनिधि बागबाहरा वसूली के लिए आये हुए थे. तभी बोलेरो सवार डकैतों ने मारूति वैन कार का पीछा किया. जिसमें रायपुर के घड़ी कारोबारी के सेल्स मैन और ड्राइवर मौजूद थे. महासमुंद खल्लारी के पास सेल्समेन और ड्राइवर के सामने डकैतों ने अपनी गाड़ी लगा दी और अपनी बोलेरो में दोनों को बैठाकर जंगल मे पेड़ से बांध दिया. इसके बाद आरोपी 9 लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें:महासमुंद: शराब दुकान के सुपरवाइजर से 11 लाख की लूट का खुलासा, पूर्व सेल्समैन निकला आरोपी

महासमुंद पुलिस ड्राइवर और सेल्समैन से कर रही पूछताछ: महासमुंद पुलिस सेल्समैन और ड्राइवर से पूछताछ करने में जुटी हुई है. साथ ही हर प्वाइं में नाकेबंदी कर डकैतों की खोजबीन कर रही है आखिरकार जिसके बाद खुलासा हो पाएगा कि किस तरह यह लूट की घटना हुी है. पुलिस इसे साजिश के एंगल से भी देख रही है. हर एंगल पर पुलिस जांच करने में जुट गई है

ABOUT THE AUTHOR

...view details