महासमुंद: हर साल की तरह की इस साल भी शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक शाला में एनसीसी का 71वां स्थापना दिवस मनाया गया.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और स्काउट गाइड के अध्यक्ष दाउलाल चंद्राकर ने एनसीसी का ध्वजारोहण किया, साथ ही एनसीसी कैडेटों को शपथ दिलाई.
महासमुंद: धूमधाम से मना एनसीसी का 71वां स्थापना दिवस - महासमुंद डेली न्यूज
महासमुंद के शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक शाला में एनसीसी का 71वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर एनसीसी कैडेट्स ने ड्रिल और हैरतअंगेज करतब दिखाए.
कार्यक्रम में कैडेटों ने एनसीसी गान,कंटिजेंट ड्रिल और साइलेंट ड्रिल प्रस्तुत किया. इसके साथ ही शौर्य प्रदर्शन के दौरान कैडेट्स ने कई हैरतअंगेज करतब दिखाए. जिसमें कराटे, मटकी फोड़, बाइक स्टंट, आग के शोले से जुड़े करतब शामिल थे.
सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन
कार्यक्रम के आखिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. एनसीसी के द्वितीय अधिकारी ने बताया कि हर साल नवंबर के चौथे रविवार को एनसीसी स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी कड़ी में यहां एनसीसी का स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें कैडेटों ने शौर्य प्रदर्शन और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.