महासमुंद : अनूसूचित जाति के 5 परिवार पिछले 9 वर्षों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं. इन परिवारों को 2011 की जनगणना में प्रशासनिक लापरवाही की वजह से सामाजिक आर्थिक एवं जाति जनगणना की सूची में शामिल नहीं किया गया था. इस मामले पर पंचायत सीईओ ने जांच करने की बात कही है.
महासमुंद विकासखंड मुख्यालय से 6 किलोमीटर की दूरी लाफिंनकला गांव मौजूद है, जहां की जनसंख्या 1190 है. इस गांव में ज्यादातर जनसंख्या अन्य पिछड़ा वर्ग की है. इस गांव में अनुसूचित जाति के 5 परिवार निवास करते हैं. जयपाल सतनामी जो पिछले 9 सालों से शासकीय योजनाओं का लाभ पाने के लिए शासकीय कार्यालयों के चक्कर लगा रहा है. 2011 में जयपाल के परिवार की जनगणना हुई थी. जिसकी पावती भी दी गई थी. जिसके बावजूद शासकीय रिकार्ड में एक भी अनूसूचित जाति के परिवार का नाम नहीं है.
सरपंच पद के लिए अनुसूचित जाति आरक्षित