छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद में 5 दिवसीय राष्ट्रीय हैंडबॉल कॉलेज कैंप का आयोजन

राष्ट्रीय हैंडबॉल कॉलेज कैंप महासमुंद में 29 दिसंबर 2019 से 2 जनवरी के बीच हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जिसके बाद ये टीम तक नेश्नल टूर्नामेंट खेलने वाराणसी जाएगी.

By

Published : Dec 31, 2019, 9:29 AM IST

Updated : Dec 31, 2019, 6:29 PM IST

हैंडबॉल खिलाड़ी
हैंडबॉल खिलाड़ी

महासमुंद: जिले में 5 दिवसीय राष्ट्रीय हैंडबॉल कॉलेज कैंप का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की राष्ट्रीय प्रतियोगिता पांच जनवरी 2020 से सात जनवरी 2020 तक उत्तर प्रदेश के वाराणसी के बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में होना है. इस प्रतियोगिता में सभी विश्वविद्यालय के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इनमें से 16 छात्रों का चयन राष्ट्रीय हैंडबॉल के लिए हुआ जहां इन्हें नेशनल खेलने की तैयारी कराई जा रही है.

महासमुंद में 5 दिवसीय राष्ट्रीय हैंडबॉल कॉलेज कैंप का आयोजन

राष्ट्रीय हैंडबॉल कॉलेज कैंप महासमुंद में 29 दिसंबर 2019 से 2 जनवरी 2020 तक चलेगा. जिसके बाद ये टीम नेश्नल टूर्नामेंट खेलने वाराणसी जाएगी. टूर्नामेंट के लिए 210 खिलाड़ियों ने आवेदन दिया था, जिनके बीच ट्रायल मैच हुआ है और इसके बाद 16 छात्रों का चयन हुआ.

एसडीएम ने छात्रोें को दी शुभकामनाएं
चयनित 16 बच्चे को कोच की ओर से छात्रों को ट्रेनिंग दी जा रही है. इस दौरान खिलाड़ियों को खेल के नियम और अनुशासन का पालन करना भी बताया जा रहा है. इसके साथ ही कोच ने खिलाड़ियों को जीत के गुर भी सिखाए. महासमुंद के एसडीएम सुनील चंद्रवंशी ने छात्रों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया और टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी.

Last Updated : Dec 31, 2019, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details