छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डकैती को अंजाम देने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, मास्टर माइंड निकला मैकेनिकल इंजीनियर

22 अक्टूबर की रात पिथौरा के ईट व्यवसायी के घर रिवाल्वर और चाकू की नोक पर लगभग दस लोगों ने डकैती की कोशिश की थी. महासमुंद पुलिस ने सोमवार को 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं 3 आरोपी अभी भी फरार है.

Robbery accused arrested
डकैती के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 26, 2020, 5:08 PM IST

महासमुंद: पुलिस ने पिथौरा में ईट व्यवसायी के यहां डकैती के मामले में चार और फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बीते 22 अक्टूबर की रात पिथौरा के ईट व्यवसायी के घर रिवाल्वर और चाकू की नोक पर लगभग दस लोगों ने डकैती की कोशिश की थी. लेकिन घर वालों के विरोध और हल्ला करने के चलते बदमाशों के मंसूबों पर पानी फिर गया. इस दौरान एक आरोपी पकड़ा गया और बाकी फरार हो गए थे.

पिथौरा में डकैती को अंजाम देने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

पिथौरा थाने में केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को दूसरे दिन गिरफ्तार कर लिया था. सोमवार को पुलिस ने वारदात के मास्टर माइड मैकेनिकल इंजीनियर विकास प्रधान समेत चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि तीन आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस ने इन आरोपियों से एक रिवाल्वर, दो जिंदा कारतूस, दो बाइक, एक चाकू, एक कट्टा और चार मोबाइल बरामद किया है.

पढ़ें-रायगढ़: ज्वेलरी दुकान की दीवार काटकर चोरी, पुलिस पर उठ रहे सवाल

मास्टर माइंड निकला मैकेनिकल इंजीनियर

डकैती कांड का मास्टर माइंड विकास प्रधान ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. बेरोजगारी और कर्ज से परेशान विकास प्रधान ने कर्ज चुकाने के लिए डकैती की साजिश रच डाली. बहरहाल, पुलिस ने अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं 3 आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details