छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद: क्वारेंटाइन सेंटर में गिरी आकाशीय बिजली, 3 लोग घायल - क्वारेंटाइन सेंटर

महासमुंद के खल्लारी थाने के क्वारेंटाइन सेंटर के किचन सेट पर बिजली गिरने से तीन लोग घायल हो गए. जिसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

lightning falls in quarantine center
महासमुंद जिला अस्पताल

By

Published : Jun 22, 2020, 4:23 PM IST

महासमुंद: खल्लारी थाना क्षेत्र के नायक बांदा गांव में बीती रात को क्वारेंटाइन सेंटर के किचन सेट पर बिजली गिरने से तीन लोग घायल हो गए. जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद महासमुंद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

तीन लोगों में दो लोगों की हालत ठीक है जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिले में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है.

पढ़ें- राजनांदगांव: कोरोना वॉरियर्स सहित 14 लोग कोरोना पॉजिटिव, 171 पहुंची संख्या

घर पर रहें सतर्क रहें
बता दें कि लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी का कहना है कि लोग लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करें. अपने घरों पर रहें. ज्यादा से ज्यादा समय घर पर ही बिताएं. आवश्यक हो तभी घर से बाहर जरूरत के सामानों के लिए ही निकलें. सामुदायिक संक्रमण फैलने की आशंका देखी जा रही है हालांकि अब तक जो मामले आए हैं, उन्हें देखकर सामुदायिक संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन लोग महामारी के इस मामले में बेहद सतर्क रहें और घर पर ही रहें.

छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 2 हजार 255

छत्तीसगढ़ में रविवार देर रात कोरोना वायरस के 121 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. अब तक राज्य में कुल 2 हजार 255 कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. एक्टिव केस की अगर बात करें तो फिलहाल प्रदेश में 823 मरीजों का इलाज जारी है. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण से कुल 11 लोगों की मौत को चुकी है. पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले कोरबा से आए है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details