महासमुंद:बागबाहरा एनएच-353 पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने 36 किलो चांदी और 12 लाख 70 हजार नकद के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी उत्तर प्रदेश के आगरा से ओडिशा चांदी बेचने गए थे. तीनों आरोपियों में से एक कार ड्राइवर और दो व्यापारी हैं. आगरा में चांदी का बड़ा कारोबार होता है. इसे चोरी का केस बताया जा रहा है.
मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध वाहन में नकदी रकम और चांदी लेकर कुछ लोग खरियार रोड से महासमुंद की ओर आ रहे हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. चंडी मंदिर मोड़ के पास कार की तलाशी ली गई. डिक्की के अंदर बने चैंबर में कुल 36.270 किलोग्राम चांदी और नकदी रकम रखी हुई थी. आरोपियों ने नकदी रकम और चांदी के कोई दस्तावेज नहीं दिए. आरोपी सचिन कुमार गुप्ता और दो शख्स आगरा के रहने वाले हैं.