छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद: 36 किलो चांदी और 12 लाख कैश के साथ 3 गिरफ्तार - बागबाहरा पुलिस

बागबाहरा पुलिस ने 36 किलो चांदी और 12 लाख 70 हजार रुपये के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

3 MAN Arrested with 36 kg of silver
36 किलो चांदी जब्त

By

Published : Feb 3, 2021, 7:18 PM IST

Updated : Feb 3, 2021, 7:40 PM IST

महासमुंद:बागबाहरा एनएच-353 पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने 36 किलो चांदी और 12 लाख 70 हजार नकद के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी उत्तर प्रदेश के आगरा से ओडिशा चांदी बेचने गए थे. तीनों आरोपियों में से एक कार ड्राइवर और दो व्यापारी हैं. आगरा में चांदी का बड़ा कारोबार होता है. इसे चोरी का केस बताया जा रहा है.

36 किलो चांदी के साथ तीन गिरफ्तार

मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध वाहन में नकदी रकम और चांदी लेकर कुछ लोग खरियार रोड से महासमुंद की ओर आ रहे हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. चंडी मंदिर मोड़ के पास कार की तलाशी ली गई. डिक्की के अंदर बने चैंबर में कुल 36.270 किलोग्राम चांदी और नकदी रकम रखी हुई थी. आरोपियों ने नकदी रकम और चांदी के कोई दस्तावेज नहीं दिए. आरोपी सचिन कुमार गुप्ता और दो शख्स आगरा के रहने वाले हैं.

36 किलो चांदी जब्त

पढ़ें-फर्जी CBI अफसर बनकर महिला से 60 हजार की ठगी

आयकर विभाग को दी गई जानकारी

सचिन कुमार गुप्ता की अर्णव ज्वेलर्स के नाम से सोने-चांदी की दुकान है. उन्होंने बताया कि ओडिशा के विभिन्न ज्वैलरी शॉप में चांदी बेचने के लिए वे आए थे. जरूरी कागजात नहीं दिखाने के कारण पुलिस ने चांदी जब्त कर लिया है. जब्ती की कार्रवाई कर आयकर विभाग को इसकी जानकारी दी गई है.

Last Updated : Feb 3, 2021, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details