छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद: जमीन विवाद में 3 लोगों की हत्या, 2 गंभीर रूप से घायल - हत्या का आरोपी गिरफ्तार

जमीन विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के 3 लोगों को मौत के घाट उतार दिया, वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

murder over Land Dispute
जमीन विवाद में हत्या

By

Published : Sep 11, 2020, 12:01 PM IST

महासमुंद: रिहातुम गांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार को जमीन विवाद में एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच हाथापाई हो गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि ये खूनी संघर्ष में बदल गया. जमीन विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के 3 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है, वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, मरने वालों में 1 बच्चा, 1 महिला और 1 किशोरी शामिल है. मृतकों के नाम जागृति गायकवाड़, टीना कुमारी और मनीष कुमार हैं. इसके साथ ही घायल ओष कुमार, ओमन, गीतांजलि और अनार बाई का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. मौके पर पहुंची तुमगांव पुलिस ने हत्या के आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें: संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

आरोपी का नाम फरसराम और बृजसेन बताया जा रहा है. फरसराम 3 महीने पहले जेल से रिहा हुआ है. छत्तीसगढ़ में हत्या, लूट और चोरी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी वारदातों में कमी नहीं आ रही है.

छत्तीसगढ़ में जमीन विवाद में हत्या के मामले

  • सूरजपुर में जमीन विवाद में चचेरे भाई की हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार.
  • बलौदाबाजार में जमीन विवाद में बेटे ने ली पिता की जान, वारदात के बाद खुद थाने में जाकर किया सरेंडर.
  • पेंड्रा में अज्ञात लोगों ने किसान को मारी गोली, जमीन विवाद में हमले की आशंका.
  • सूरजपुर में जमीन विवाद में बीजेपी नेता की हत्या, आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार.
  • कोरबा में जमीन विवाद में दो पड़ोसियों में मारपीट, एक गंभीर रूप से घायल.

छत्तीसगढ़ में हत्या के मामले

  • बिलासपुर में बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर मां को उतारा मौत के घाट. पुलिस ने किया गिरफ्तार.
  • कोरिया में पत्नी की हत्या कर फंदे से लटकाने वाला आरोपी पति गिरफ्तार. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ था खुलासा.
  • जगदलपुर में युवक की हत्या कर जंगल में फेंका शव. 72 घंटे के अंदर 3 आरोपी गिरफ्तार.
  • राजनांदगांव में दुष्कर्म के बाद चार वर्षीय बच्ची की हत्या, युवक गिरफ्तार.
  • प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में थी युवती, छोटी बहन ने देखा तो उतार दिया मौत के घाट.

ABOUT THE AUTHOR

...view details