महासमुंद:कोतवाली थाना क्षेत्र में नेशनल हाई-वे 353 पर लभराखुर्द गांव के पास दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है.
कोतवाली प्रभारी के मुताबिक एक बाइक परदेशी सतनामी चला रहा था. उसी बाइक पर उसके साथ वीरेंद्र सूर्यवंशी और योगिता सूर्यवंशी सवार थे. तीनों महासमुंद से केशवा गांव जा रहे थे. दूसरी बाइक लखौली के रहने वाले विजय बंजारे चला रहा था और उसके साथ दो युवक सवार थे. ये लोग बागबाहरा से महासमुंद की ओर आ रहे थे. इस दौरान लभरा सर्किट हाउस के पास दोनों बाइक की आपस में टक्कर हो गई.