छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंदः नशीली दवा के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार - Two accused arrested with drugs

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 1 लाख 76 हजार 500 रुपये की नशीली दवा बरामद की गई है.

2 accused arrested with drugs
नशीली दवा के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 4, 2021, 8:41 AM IST

महासमुंदः पुलिस ने नशीली दवाओं के साथ दो आरोपी को सरायपाली के कुटेना ओवरब्रीज से गिरफ्तार किया है. आरोपी पदमपुर से नशीली दवा लेकर महासमुंद आ रहे थे. पकड़े गये दोनों आरोपी सद्दाम कुरैशी और मोहन यादव नयापारा के रहने वाले हैं.

नशीली दवा के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. जिसके तहत पुलिस के हाथ बड़ी सफलता भी लगती रहती है. वहीं पुलिस ने दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से 1 लाख 76 हजार 500 रुपये की नशीली दवा जब्त की गई है.

मुखबिर से मिली सूचना

महासमुंद के सरायपाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली. जहां मुखबिर ने पुलिस को बताया कि एक बाइक प्लेटिना शोल्ड में (Cough Syrup) और नशीली टैबलेट ओडिशा से भरकर भारी मात्रा में पदमपुर रोड से सरायपाली की ओर आ रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस की टीम ने ओडिशा पदमपुर से आ रही बजाज प्लेटिना शोल्ड को कुटेना ओवरब्रीज सरायपाली में रोका और तलाशी ली.

आपत्तिजनक दवा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

जब्त हुई नशीली दवा

पुलिस ने जांच के दौरान प्लास्टिक की बोरी में 300 नग Raxquf Cough Syrup, 100 नग Corex Cough Syrup 34 नग Onrex Cough Syrup, और 400 नग Alprazolam Tab, 400 नग Pherirominemetate Tab जब्त किया है. जिसकी कीमती 1 लाख 76 हजार 500 रुपये है. फिलहाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details