महासमुंद: खल्लारी थाना क्षेत्र के कमरौद गांव में मक्का के दाने में कीटनाशक मिलाकर रास्ते पर फेंकने का मामला सामने आया है. किसान के मुताबिक अज्ञात व्यक्ति ने भुट्टा के दाने में कीटनाशक मिलाकर रास्ता पर फेंक दिया, जिसे खाने के कारण 16 सुअरों की मौत हो गई है. पशुपालक ने थाने में FIR दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है.
राजनांदगांव: जंगली सुअर ने किया हमला, दो पुरुष और एक बच्ची घायल
20 अगस्त को कमरौद में रहने वाले एक पशुपालक अपने पशुओं को चराने के लिए निकाला था. इसी बीच कमरौद के फार्म हाउस के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने भुट्टा के दाने में कीटनाशक मिलाकर रास्ते पर फेंक दिए थे, इन्हीं दानों को खाने के कारण 16 सुअरों की मौत हो गई, जबकि 7 सुअर बेहोश हो गए थे. पशुपालक ने बताया कि थाने में रिपोर्ट के बाद पुलिस ने सुअरों का पोस्टमॉर्टम कराया, जिसपर कीटनाशक खाने के कारण मौत होना पाया गया है.