महासमुंद: छत्तीसगढ़ पुलिस पुरुष और महिला हैंडबॉल टीम में जिले के 16 पुलिस हैंडबॉल खिलाड़ियों का चयन किया गया है. यह सभी चयनित पुलिस हैंडबॉल खिलाड़ियों ने जिला हैंडबाल संघ के सचिव इमरान अली के नेतृत्व में SP जितेंद्र शुक्ला से भी मुलाकात की है.
छत्तीसगढ़ पुलिस हैंडबॉल टीम में महासमुंद से 16 जवानों का चयन - Mahasamund Police men selected Handball Team
छत्तीसगढ़ पुलिस हैंडबॉल खिलाड़ियों का चयन महासमुंद से किया गया है. SP जितेंद्र शुक्ला ने सभी चयनित हैंडबॉल खिलाड़ियों को बधाई दी है.
छत्तीसगढ़ पुलिस हैंडबॉल टीम में महासमुंद से 16 जवानों का चयन
इस मुलाकात पर पुलिस अधीक्षक ने सभी चयनित हैंडबॉल खिलाड़ियों को बधाई दी है. साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं. इन सभी खिलाड़ियों की कोचिंग कैंप 10 से 28 फरवरी तक राजधानी में होना है. इसके बाद ऑल इंडिया पुलिस गेम दिल्ली में 3 से 7 मार्च तक है, जिसमें भाग लेने के लिए खिलाड़ी रायपुर से 28 फरवरी को रवाना होंगे.
यह टीम दिल्ली में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेगी. जिले से सबसे ज्यादा टीम में पुलिस बल के खिलाड़ी शामिल हुए हैं.