महासमुंद:कोमाखान थाना क्षेत्र में एक पिकअप पलटने से 15 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है पिकअप में तकरीबन 30 लोग सवार थे, जो लोदामुडा से भाजीपाला ओडिशा जा रहे थे. इसी दौरान पिकअप हादसे का शिकार हो गई.
महासमुंद: टायर फटने से पलटी पिकअप, 15 लोग घायल - कोमाखान स्वास्थ्य केन्द्र
कोमाखान थाना क्षेत्र में एक पिकअप पलटने से 15 लोग घायल हो गए हैं, जिनको बागबाहरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया है.
![महासमुंद: टायर फटने से पलटी पिकअप, 15 लोग घायल 15 people injured as pickup overturns in mahasamund](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6410823-thumbnail-3x2-pic.jpg)
टायर फटने से पलटी पिकअप
टायर फटने से पलटी पिकअप, 15 लोग घायल
जानकारी के मुताबिक पिकअप तेज रफ्तार से जा रही थी. इसी दौरान पिकअप की टायर फट गई, जिससे पिकअप हादसा का शिकार हो गई. घायलों को कोमाखान स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज कराया गया, जहां से डॉक्टर्स ने बागबाहरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया है. जहां से सभी घायलों का इलाज जारी है.
Last Updated : Mar 14, 2020, 9:54 PM IST