महासमुंद: सरकार के नियमों को ताक में रखकर महासमुंद में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन करने वाले खनिज माफिया पर प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. दरअसल शनिवार की देर रात पुलिस, जिला प्रशासन और खनिज विभाग ने संयुक्त रूप से छापामारी करते हुए रेत के अवैध परिवहन करने वाले 15 हाईवा और 14 ट्रैक्टर को जब्त किया है. ये सभी हाईवा महासमुंद के बरबसपुर-बड़गांव रेत खदान से देर रात अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे थे. वहीं सभी ट्रैक्टर सांकरा के जोक नदी से रेत का अवैध परिवहन करते पाए गए. सभी पर माइनिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
महासमुंद एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि लगातार रेत के अवैध परिवहन कि शिकायत मिल रही थी, जिसे देखते हुए महासमुंद कलेक्टर ने पुलिस, राजस्व और खनिज विभाग की एक संयुक्त टीम बनाई गई थी, जिसने देर रात दबिश देकर यह कार्रवाई की है. एसपी ने बताया कि आगे भी इस तरह के अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई जारी रहेगी.
माफिया पर कार्रवाई के निर्देश
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे माफिया के खिलाफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 20 जून को अपने बयान में कहा था कि छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह के माफिया को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सीएम बघेल ने रेत सहित अन्य सभी तरह के माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिए हैं.