छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद : प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रही बस पलटी, 12 घायल - महासमुंद न्यूज

प्रवासी मजदूरों को मुंबई से पश्चिम बंगाल ले जा रही बस हादसे का शिकार हो गई. हादसे में 12 लोग घायल हैं.

12 injured in road accident in mahasamund
महासमुंद में सड़क हादसा

By

Published : May 29, 2020, 10:30 AM IST

Updated : May 29, 2020, 12:56 PM IST

महासमुंद: प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रही बस हादसे का शिकार हो गई. बस प्रवासी मजदूरों को मुंबई से लेकर पश्चिम बंगाल के मैत्रीपुर जा रही थी. बस एनएच-53 पर कुहरी और छछान के बीच पलट गई. हादसे में 12 लोग घायल हैं. बताया जा रहा है कि बस में 26 लोग सवार थे.

महासमुंद में सड़क हादसा

घायलों को 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुमगांव लाया गया. जहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया और एक मजदूर को महासमुंद जिला अस्पताल रेफर किया गया है. सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के मैत्रीपुर के हैं.

महासमुंद प्रशासन ने प्रवासी मजदूरों को नाश्ता कराकर दूसरे बस से उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया. आत्माराम संतरा का पैर फ्रैक्चर है जिसका महासमुंद जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. साथ ही उसके एक साथी को रोका गया है. पैर ठीक होने के बाद दोनों को रवाना किया जाएगा.

पढ़ें-कांकेर: क्वॉरेंटाइन सेंटर में बड़ी लापरवाही, दिल्ली से आया युवक गांव में घूमता मिला

ड्राइवर को झपकी आने के कारण हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार ड्राइवर को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे बस से गंतव्य स्थान पर भेजने का इंतजाम किया जा रहा है. बता दें कि प्रवासी मजदूरों के अपने राज्य लौटने के दौरान सड़क हादसे की लगातार खबरें आ रही है. बीते दिनों सड़क दुर्घटना में राजनांदगांव के एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई थी. लगातार हो रहे सड़क हादसे में प्रवासी मजदूरों की मौत की खबरें देशभर से आ रही है. ऐसे में राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार को प्रवासी मजदूरों की सुध लेनी चाहिए.

Last Updated : May 29, 2020, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details