महासमुंद: प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रही बस हादसे का शिकार हो गई. बस प्रवासी मजदूरों को मुंबई से लेकर पश्चिम बंगाल के मैत्रीपुर जा रही थी. बस एनएच-53 पर कुहरी और छछान के बीच पलट गई. हादसे में 12 लोग घायल हैं. बताया जा रहा है कि बस में 26 लोग सवार थे.
घायलों को 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुमगांव लाया गया. जहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया और एक मजदूर को महासमुंद जिला अस्पताल रेफर किया गया है. सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के मैत्रीपुर के हैं.
महासमुंद प्रशासन ने प्रवासी मजदूरों को नाश्ता कराकर दूसरे बस से उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया. आत्माराम संतरा का पैर फ्रैक्चर है जिसका महासमुंद जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. साथ ही उसके एक साथी को रोका गया है. पैर ठीक होने के बाद दोनों को रवाना किया जाएगा.