महासमुंद:जिले के तुमगांव थाना के गाड़ाघाट के सरकारी शराब दुकान के सुपरवाइजर से शनिवार को हुई 11 लाख 52हजार की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों से नकदी के साथ चार मोबाइल, दो बाइक और घटना में इस्तेमाल मिर्ची पाउडर को जब्त कर लिया हैं.
सरकारी शराब दुकान से 11 लाख की लूट घटना का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि दुकान का पूर्व सेल्समैन निकला
पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता में बताया की मनीष गुप्ता दुकान का कैश बैंक में जमा करने जा रहा था, तभी सुबह 11 बजे नहर पर तीन अज्ञात लोगों ने उसकी आंख में मिर्ची पाउडर डालकर उससे रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. पुलिस को सीसीटीवी की मदद से यह पता चला कि आरोपी घटना के बाद समोदा की ओर गए थे. साथ ही यह भी पता चला कि दुकान में पहले काम करने वाला विजय मनहरण 4 दिनों से उसी शराब भट्टी के आसपास घूमता हुआ देखा गया था. वहीं इसके साथ कुछ और लोग भी शामिल थे.
दरअसल पीड़ित मनीष गुप्ता के साथ विजय मनहरण का विवाद भी हुआ था. इसके चलते आरोपी विजय, मनीष गुप्ता को नुकसान पहुंचाने का प्लान बना रहा था. विजय मनहरण अच्छे से जानता था कि शराब दुकान में रखा पैसा सुपरवाइजर कब जमा करने जाता है, और किस रास्ते से जाता है. आरोपियों ने मिलकर एक सुनियोजित प्लान के तहत घटना को अंजाम दिया.
पढ़ें- घरघोड़ा पुलिस ने बाइक चोरों को पकड़ा, आरोपियों से 6 बाइक बरामद
पुलिस इन आरोपियों पर धारा 394, 34 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.