महासमुंद:कोरोना महामारी से लड़ने के लिए शासन-प्रशासन के चलाये जा रहे जागरूकता अभियान का परिणाम अब धरातल पर दिखने लगा है. महासमुंद जिले की 3 ग्राम पंचायत और 34 गांवों में सौ फीसदी टीकाकरण(covid vaccination in mahasamund) हो गया है. कोरोना का टीका लगवाने के बाद ग्रामीण सभी लोगों को टीका लगवाने की सलाह दे रहे हैं. वहीं जिले के आला अधिकारी इसका श्रेय नागरिकों की जागरूकता, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अमले के सहयोग का परिणाम बता रहे हैं.
महासमुंद जिले की आबादी साल 2011 की जनगणना के हिसाब से 10 लाख 32 हजार है. पांच विकासखंड( महासमुंद ,बागबाहरा ,पिथौरा, बसना, सरायपाली ) वाले महासमुंद जिले में 551 ग्राम पंचायत और 1153 गांव है. साल 2020 से लेकर आज तक जिले में 31085 कोरोना मरीज मिले. जिनमें से 30587 लोग स्वस्थ्य हो गए और 356 लोग कोरोना से जंग हार गए. जिले में अभी कोरोना के 142 एक्टिव केस है.
कोरोना को मात देने के लिए शासन-प्रशासन कई प्रकार के जागरूकता अभियान चला रही है. उन्ही में से एक टीकाकरण अभियान. जिसमें मितानिन,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता,सरपंच,सचिव आदि को वैक्सीनेशन के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने की जिम्मेदारी दी गई है. जिसे सभी ने बखूबी निभाया. इसी का नतीजा रहा कि जिले का 3 ग्राम पंचायत (अर्जुन्दा, खुशरूपाली, जोगीडीपा) और 34 गांवों में सौ फीसदी टीकाकरण हो गया है.
जोगीडीपा में भी 100% कोविड वैक्सीनेशन
ग्राम पंचायत जोगीडीपा की आबादी 1119 है. आदिवासी बाहुल्य इस गांव के लोगों का मुख्य व्यवसाय मजदूरी और कृषि है. ग्राम पंचायत जोगीडीपा का आश्रित ग्राम है, पतईमाता. दोनो गांव में कुल 265 परिवार के 716 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगनी थी. लेकिन टीकाकरण को लेकर फैली भ्रांतियों के कारण लोग वैक्सीन लगवाने को तैयार नहीं थे. उसके बाद सरपंच ,पंच ,मितानिन,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने मिलकर लोगों को समझाया. इन लोगों की मेहनत रंग लाई और आज ग्राम पंचायत में सौ फिसदी वैक्सीनेशन हो चुका है.