छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोविड-19: महासमुंद से राहत भरी खबर, बागबाहरा हुआ कोरोना मुक्त

छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामले की वजह से जहां लोग डरे हुए हैं, वहीं एक राहत की खबर महासमुंद से आई है. महासमुंद का बागबाहरा विकासखंड कोरोना मुक्त हो गया है. यहां कोरोना संक्रमण का एक भी मरीज नहीं है.

covid care center
कोविड केयर सेंटर

By

Published : Jul 3, 2020, 9:15 AM IST

महासमुंद: जिले के पांच विकासखंड महासमुंद, बागबाहरा, पिथौरा, बसना, सरायपाली में से बागबाहरा ब्लॉक कोरोना मुक्त हो गया है. जिले में 29 मई को पहला कोविड-19 का केस आया था. बागबाहरा ब्लॉक में कोविड-19 के सबसे ज्यादा केस सामने आए थे. अब बागबाहरा कोरोना मुक्त हो गया है और यहां एक भी केस संक्रमण का नहीं है.

कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए बागबाहरा में 260 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए, जिनमें 5 हजार से ज्यादा मजदूर रहते हैं. वहीं जिले के पांच विकासखंडों में कोविड-19 के 88 केस आए थे, जिनमें से 70 मरीज ठीक हो गए हैं और अभी 9 एक्टिव केस हैं.

पढ़ें:अच्छी खबर: कोरोना रिकवरी रेट में छत्तीसगढ़ का देश में पांचवां स्थान

छत्तीसगढ़ में रिकवरी रेट

बता दें कि कोरोना संक्रमण के रिकवरी रेट में छत्तीसगढ़ 5वें नंबर पर है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक रिपोर्ट जारी की है, इसमें देश के रिकवरी रेट के टॉप-15 राज्यों को शामिल किया गया है. इस सूची में छत्तीसगढ़ 78.3 फीसदी के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद है.

इतने लोग हुए रिकवर

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के 3 हजार से ज्यादा मामले अब तक सामने आ चुके हैं. इसमें से 2 हजार 300 से ज्यादा मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के बेहतर कामकाज के बदौलत ही कोरोना के मोर्चे पर छत्तीसगढ़ को यह उपलब्धि हासिल हुई है.

पांचवें स्थान पर छत्तीसगढ़

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी 15 राज्यों की लिस्ट में छत्तीसगढ़ पांचवें नंबर पर है. पहले नंबर पर 82.3% रिकवरी रेट के साथ चंडीगढ़ और दूसरे नंबर पर 80.8% रिकवरी रेट के साथ मेघालय है. वहीं तीसरे नंबर पर राजस्थान और चौथे पर उत्तराखंड का नाम है. छत्तीसगढ़ से नीचे त्रिपुरा, बिहार, मिजोरम, मध्यप्रदेश, झारखंड, ओडिशा, गुजरात, हरियाणा, लद्दाख का नाम है. उत्तर प्रदेश इस लिस्ट में सबसे अंतिम स्थान पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details