कोरियाः जिले के भरतपुर के वनपरिक्षेत्र कुवांरपुर में बुधवार को भालू के हमले में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. घायल युवक का इलाज जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि भगवानपुर निवासी दिनेश मिश्रा अपने भाई रामानंद मिश्रा के साथ जंगल में लकड़ी लेने गया हुआ था. तभी अचानक भालू ने दिनेश मिश्रा पर हमला कर दिया जिसमें वह घायल हो गया. जिसका इलाज कराया जा रहा है.
घायल के चिल्लाने पर छोड़कर भागा भालू
घायल युवक के साथ गए उसके भाई ने बताया कि जंगल में करीब 500 मीटर दूर उसे भालूओं का झुंड दिखाई दिया. उसने बताया कि जब तक वे कुछ समझ पाते भालू ने अचानक हमला बोल दिया. जिसमें जिसमें उसका भाई घायल हो गया. दिनेश ने बताया कि उसके भाई और वह जब चिल्लाने लगे तब जाकर भालू ने उसे छोड़कर वहां से भाग निकला. भालुओं के झुंड में दो बड़े और दो छोटे भालू मौजूद थे. घायल ने बताया कि गांव वालों की मदद से उसे ऑटो रिक्शा पर बिठाकर उपचार के लिए जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. जहां घायल इलाज चल रहा है.