कोरिया: बैकुंठपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. मंगलवार की शाम हरकेश साहू बाईक से कैलाशपुर ओरगांई अपने घर जा रहा था. इसी दौरान सोनहत से बैकुन्ठपुर की ओर आ रही खाली पिकअप की चपेट में आ गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
आक्रोशित ग्रामीणों ने पिकअप में लगाई आग
घटना में मृतक हरकेश साहू अपने निजी काम से बैकुंठपुर आया हुआ था और काम निपटा कर शाम को अपने घर वापस जा रहा था. इस बीच शिव घाट के पास बैकुंठपुर से आ रही पिकअप ने सामने से टक्कर मार दी. जिससे हरकेश साहू की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पिकअप में आग लगा दी, पुलिस को सूचना मिलते ही अग्निशमन वाहन को बुलाकर आग बुझाई. पुलिस ने घटना स्थल पर लगी भीड़ को भी शांत कराया और मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया.