कोरियाःजिले के जनकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुमारी में एक युवक की कुएं में डूबने से मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि आवाज सुनकर लोग इकट्ठा हो गए. कुएं से जब तक युवक को निकाला गया, उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुट गई है. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
नहाने के लिए कुएं से पानी निकाल रहा था युवक
ग्रामीण ने बताया कि मृतक 25 वर्षीय राम नारायण बैगा है. वह कुमारी गांव का रहने वाला था. अपने घर के ही समीप बने हुए कुएं में नहाने के लिए गया हुआ था. तभी अचानक पैर फिसल जाने के बाद वह कुएं में गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई.