कोरिया: प्रदेश में भारी बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. खड़गवां थाने में बरमपुर नाले में डूबने से युवक की मौत हो गई. युवक का नाम राहुल राजकुमार बताया जा रहा है जो कालरी बरतुंगा गांव का रहने वाला है. राहुल के शव को होमगार्ड के जवानों और गोताखोरों की मदद से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
कोरिया: नाले में डूबने से एक की मौत, मोबाइल ढूढ़ने के लिए पानी में उतरा था - नाले में डूबा युवक
खड़गवां थाना क्षेत्र के बरमपुर नाले में राहुल अपने दो साथियों के साथ घूमने गया था. जहां नाले में डूबने से उसकी मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि खड़गवां थाना क्षेत्र के बरमपुर नाले में राहुल अपने दो साथियों के साथ घूमने गया था. इसी दौरान उसका मोबाइल पानी में गिर गया. राहुल मोबाइल निकालने पानी में उतरा और मोबाइल ढूढ़ते-ढूढ़ते गहरे में चला गया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई.
गोताखोरों की मदद से निकाला गया शव
राहुल के दोस्त ने इसकी सूचना पूलिस में दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला लिया है. फिलहाल पुलिस मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.