छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया मनेंद्रगढ़ बाजार में अवैध कट्टे के साथ आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल - अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

कोरिया के मनेंद्रगढ़ बाजार में पुलिस ने अवैध कट्टे के साथ युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी किसी अप्रिय घटना को अंजाम को देने की फिराक में था. इससे पहले पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 27, 2021, 8:41 PM IST

कोरिया:जिले के मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध देशी कट्टा के साथ युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी युवक के पास से चार जिंदा कारतूस बरामद किया है. आरोपी किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की नीयत से अवैध देशी कट्टा को लेकर युवक घूम रहा था.

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति देसी कट्टा लेकर सब्जी मंडी के पास घूम रहा है. जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई. पुलिस को देखकर युवक तालाब की ओर भाग रहा था, तभी घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया गया. इस दौरान पुलिस ने युवक की तलाशी ली, तो उसके पास से देसी कट्टा और 4 जिंदा कारतूस मिले.

वहीं, पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपना नाम रवि जायसवाल वार्ड नंबर 12 का रहने वाला बताया है. आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई. जिसके तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

भाभी से मैकेनिक का था अवैध संबंध, आरोपी ने शराब पिलाकर की हत्या, पहुंचा सलाखों के पीछे

वहीं, इस पूरे मामले में जांच अधिकारी आरआर भगत ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक सब्जी मंडी में देसी कट्टा लेकर लोगों को डरा धमका रहा है. पुलिस आरोपी का इतिहास खंगाल रही है. कहीं वह पहले भी इस तरह के मामलों में शामिल तो नहीं रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details