छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में नशीली दवाओं के साथ युवक गिरफ्तार - youth arrested with drugs in koriya

कोरिया जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में अवैध नशीली दवाओं के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास 90 हजार रुपयों की नशीली दवा बरामद की गई है.

Baikunthpur Police Station
बैकुंठपुर थाना पुलिस

By

Published : Jul 24, 2022, 5:12 PM IST

कोरिया:छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में अवैध नशीली दवाओं के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के कब्जे से लगभग 90 हजार रुपयों की नशीली दवाओं और मोटरसाइकिल को जब्त किया है.

यह भी पढ़ें:कांकेर में शिक्षक करता था छात्राओं से अश्लील हरकत, हुआ गिरफ्तार

दरअसल कोरिया जिले में निजात अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत ड्रग्स नारकोटिक्स और नशीली दवाओं के खिलाफ कोरिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई किया है. थाना प्रभारी बैकुंठपुर को मुखबिर से सूचना मिली कि जूनापारा निवासी रोहित पांडे उर्फ मणि जूनापारा थाना बैकुंठपुर नशीली सिरप और टेबलेट लेकर मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर से सूरजपुर, पटना की ओर से बैकुंठपुर आ रहा है. इसी बीच बैकुंठपुर पुलिस ने बाइक को रोककर तलाशी ली गई. जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया.

ये दवाईयां हुई जब्त

  • कोडीन फास्फेट 100 पीस
  • spasmo-proxyvon प्लस टेबलेट 2400 पीस
  • अल्फरा सेफ टेबलेट 1800 पीस

वहीं, आरोपी रोहित पांडे के खिलाफ धारा 21 सी, 22 ए और 22 सी एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details