छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया :हाथी के हमले से युवक गंभीर रूप से घायल - Janakpur Koriya

कोरिया जिले के जनकपुर में हाथी के हमले से एक युवक बुरी तरह घायल हो गया है. युवक को भरतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

Young man injured due to elephant attack in Koriya
हाथी का हमला

By

Published : Mar 13, 2021, 9:18 PM IST

Updated : Mar 13, 2021, 10:32 PM IST

कोरिया : जिले में हाथियों की मौजूदगी फिर देखी गई है. हाथियों के दहशत से ग्रामीण परेशान हैं. शनिवार की सुबह भरतपुर के जनकपुर से लगे पचवारपारा इलाके में एक हाथी अचानक पहुंच गया. यहां दो युवक शौच करने गए हुए थे. जिसमें से शिव कुमार का हाथी से सामना हो गया. हाथी ने युवक को सूंड से दूर फेंक दिया. हाथी के हमले से युवक घायल हो गया और किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल हो गया. इस दौरान दूसरा युवक मोतीलाल भी वहां से भाग निकला.

हाथी का हमला

घायल युवक को भरतपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है. भरतपुर की सीमा सीधे जिले से लगी हुई है. कुछ दिन पहले ही हाथियों ने एक ही परिवार के 3 लोगों की जान ले ली थी. जनकपुर क्षेत्र में फिर से हाथियों की मौजूदगी से लोगों में डर का महौल है. दूरस्थ क्षेत्र सर्गवाह,पटासी, सिमरिया में एक हाथी की खबर मिली थी.हाथियों के हमले से घायल शिव कुमार के मामा ने बताया कि किस्मत अच्छी थी रही कि हाथी ने शिव कुमार को मरा समझकर दोबारा हमला नहीं किया. वरना उसकी जान भी जा सकती थी.

बलरामपुर: नगर में हाथी के घुसने से मची अफरा-तफरी

हमले की सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घायल को सहायता राशि के रूप में एक हजार रुपये तत्काल दी गई. वन परिक्षेत्र जनकपुर का अमला हाथी के झुंड पर नजर बनाए हुए हैं. विभाग ने लोगों को हाथी के पास न जाने की सलाह दी है.

Last Updated : Mar 13, 2021, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details