कोरिया:बिहान योजना के अंतर्गत बनाए गए स्वसहायता समूह की महिलाएं आने वाले त्योहारों को ध्यान में रखते हुए गोबर से आकर्षक दीये बनाये जा रहे हैं. रंग-बिरंगे ये दीये सुंदर और किफायती हैं. दीये खरीदने के इच्छुक जिला नोडल अधिकारी या समूह के नोडल अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं.
कोरिया जिले के NRLM बिहान के अंतर्गत बनाए गए स्वसहायता समूह की महिलाओं ने गोबर से वैकल्पिक और नवीन तकनीक से सबका मन मोह लिया है. आय का एक अतिरिक्त साधन बनाने के लिए आकर्षक दीये बनाने का कार्य शुरू किया गया है. बीते साल भी दीये बनाने और विक्रय का काम समूह ने किया गया था.
रोजाना बनाए जाते हैं करीब 500 दीये
दीया निर्माण के इस कार्य में कोरिया जिले के सोनहत विकासखंड की सरस्वती महिला समूह और बैकुण्ठपुर विकासखंड की उन्नती महिला संकुल संगठन ने गोबर का सदुपयोग रोचक और मनमोहक कलाकृति बनाने के लिए किया है. ये समूह अपने नोडल अधिकारियों के मार्गदर्शन में गोबर से सुंदर-सुंदर दीये बना रहीं है. अब तक इन समूहों के 55 सदस्यों ने 500 दीया रोजाना के हिसाब से कुल 1 हजार 760 दीया बनाया है.