छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: गोबर से बन रहे रंग-बिरंगे दीये, ऑर्डर देने के लिए यहां करें संपर्क - गोबर के दीये कोरिया

कोरिया बिहान योजना के अंतर्गत स्वसहायता समूह की महिलाएं गोबर के रंग-बिरंगे दीये बना रही है, जो उनकी कमाई के साधन के साथ ही लोगों के लिए आकर्षण बना हुआ है. इन समूहों के सदस्यों के इस नवाचार और बेहतरीन कार्य के लिए कलेक्टर एसएन राठौर ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है.

cow dung diya in koriya
कोरिया में गोबर से बन रहे रंग-बिरंगे दीये

By

Published : Oct 14, 2020, 3:37 PM IST

Updated : Oct 14, 2020, 4:32 PM IST

कोरिया:बिहान योजना के अंतर्गत बनाए गए स्वसहायता समूह की महिलाएं आने वाले त्योहारों को ध्यान में रखते हुए गोबर से आकर्षक दीये बनाये जा रहे हैं. रंग-बिरंगे ये दीये सुंदर और किफायती हैं. दीये खरीदने के इच्छुक जिला नोडल अधिकारी या समूह के नोडल अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं.

गोबर से बन रहे रंग-बिरंगे दीये

कोरिया जिले के NRLM बिहान के अंतर्गत बनाए गए स्वसहायता समूह की महिलाओं ने गोबर से वैकल्पिक और नवीन तकनीक से सबका मन मोह लिया है. आय का एक अतिरिक्त साधन बनाने के लिए आकर्षक दीये बनाने का कार्य शुरू किया गया है. बीते साल भी दीये बनाने और विक्रय का काम समूह ने किया गया था.

गोबर से बन रहे रंग-बिरंगे दीये

रोजाना बनाए जाते हैं करीब 500 दीये

दीया निर्माण के इस कार्य में कोरिया जिले के सोनहत विकासखंड की सरस्वती महिला समूह और बैकुण्ठपुर विकासखंड की उन्नती महिला संकुल संगठन ने गोबर का सदुपयोग रोचक और मनमोहक कलाकृति बनाने के लिए किया है. ये समूह अपने नोडल अधिकारियों के मार्गदर्शन में गोबर से सुंदर-सुंदर दीये बना रहीं है. अब तक इन समूहों के 55 सदस्यों ने 500 दीया रोजाना के हिसाब से कुल 1 हजार 760 दीया बनाया है.

आने वाले 10 नवंबर तक इन्होंने 1 लाख 50 हजार दीये बनाने का लक्ष्य रखा है. NRLM के जिला मिशन प्रबंधक ने बताया कि इन समूहों से दीये क्रय किए जा सकते हैं.

दीये क्रय करने के इच्छुक इन समूहों से दीये खरीदने के लिए इनसे संपर्क कर सकते हैं.

  • जिला नोडल अधिकारी राजू साहू (मोबाइल नंबर 9340932924)
  • सोनहत विकासखंड की सरस्वती महिला समूह की नोडल अधिकारी शिल्पी रानी भट्टाचार्य (मोबाइल नंबर 6260281126)
  • बैकुण्ठपुर विकासखंड की उन्नती महिला संकुल संगठन की नोडल अधिकारी कल्पना देवांगन (मोबाइल नंबर 9755824288 )

पढ़ें-विदेशों में सजेंगे छत्तीसगढ़ के गोबर से बने दीये और बंदनवार

इन समूहों के सदस्यों के इस नवाचार और बेहतरीन कार्य के लिए कलेक्टर एसएन राठौर ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है.

Last Updated : Oct 14, 2020, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details