छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

MCB: छिपछिपी उप स्वास्थ्य केंद्र में महिला स्वास्थ्य अधिकारी के साथ रेप, तीन आरोपी गिरफ्तार एक फरार - महिला स्वास्थ्य अधिकारी के साथ रेप

मनेंद्रगढ़ के छिपछिपी उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ महिला स्वास्थ्य अधिकारी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना शुक्रवार दोपहर की बतायी जा रही है. रेप के आरोपी चाकू की नोक पर घटना को अंजाम दिया गया. आरोपी ने रेप का विडियो भी बनाया है. पुलिस मामले को दर्ज कर तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है.‌ जबकि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है. आरोपी में नाबालिग भी शामिल हैं.

झगराखांड थाना क्षेत्र
झगराखांड थाना क्षेत्र

By

Published : Oct 22, 2022, 9:40 PM IST

Updated : Oct 22, 2022, 11:03 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में शुक्रवार को कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के साथ रेप किया गया. नाबालिग आरोपी ने उप स्वास्थ्य केंद्र के अंदर युवती के हाथ-पैर बांधकर दुष्कर्म किया. जबकि दो आरोपी उसका साथ दे रहे थे और इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया. मुख्य आरोपी नाबालिग है. फिलहाल पुलिस ने 3 को गिरफ्तार कर लिया है. चौथे आरोपी की तलाश की जा रही है. घटना छिपछिपी गांव के झगराखांड थाना क्षेत्र की है.

मनेद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के एएसपी निमेश बरैया ने बताया कि " पीड़ित महिला ने एफआईआर करवाया है. एक आरोपी ने रेप किया है दो आरोपी ने सहयोग किया है. यह सूचना शुक्रवार सुबह मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक फरार है. मुख्य आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है. आरोपी से डॉक्यूमेंटस इक्टठा की जाएगी."

एएसपी निमेश बरैया का बयान

बीजेपी का थाना परिसर में प्रदर्शन:अस्पताल में महिला स्वास्थ्य अधिकारी से रेप की घटना के बाद बीजेपी का थाना परिसर में प्रदर्शन किया गया. भाजपाई कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी किया. जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता और महिला मोर्चा की महिलाएं सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री भईया लाल राजवाड़े ने भी घटना की निंदा की है. साथ ही उन्होंने नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस्तीफे की मांग की है.

Last Updated : Oct 22, 2022, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details