इस पूरे मामले में परिवार के लोगों का कहना है कि वह 28 मार्च को बीएससी प्रथम वर्ष का पेपर देने जनकपुर गई थी. इसके बाद वह वापस नहीं आई. उसी दिन से उसे खोज रहे थे, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. परिजनों ने बताया कि शनिवार को पुलिस द्वारा सूचना मिली कि फुलझर नदी के पास पेड़ पर लटकी एक युवती की लाश मिली है. मौके पर पुलिस की टीम के साथ परिजन पहुंचे और मृतका की पहचान की गई.
कोरिया: संदिग्ध स्थिति में पेड़ पर लटकी मिली युवती की लाश - युवती की लाश
जनकपुर के फुलझर नदी के पास एक युवती का शव संदिग्ध स्थिति में पेड़ से लटके मिलने की वजह से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
पेड़ पर लटकी मिली युवती की लाश
मृतका की पहचान होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है.