छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौठान में काम करने वाली महिलाओं ने CMO पर लगाया बदसलूकी का आरोप, कलेक्टर ने कही जांच की बात - गौठान

कोरिया की नगर पालिका परिषद चरचा शिवपुर में गौठान में काम करने वाली महिलाओं ने सीएमओ पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

woman gave memorandum to collector
महिलाओं ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Oct 7, 2020, 4:59 PM IST

Updated : Oct 7, 2020, 6:18 PM IST

कोरिया: नगर पालिका परिषद चरचा शिवपुर के गौठान में काम करने वाली लगभग 40 महिलाओं ने नगर पालिका अधिकारी पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. महिलाओं ने अधिकारी की शिकायत करते हुए इस संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. महिलाओं ने बताया कि पिछले दो महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है, जिसके संबंध में अधिकारी को जानकारी दी गई. लेकिन सीएमओ ने परेशानी सुलझाने के बजाए उनसे अभद्र व्यवहार किया.

महिलाओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बता दें, चरचा शिवपुर नगरपालिका के गौठन में गोबर खरीदी में लगभग 40 से 50 महिलाएं काम कर रही हैं. महिलाओं का कहना है कि 2 महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद वेतन नहीं दिया जा रहा है और इस कोरोना काल में बिना वेतन के काम करना पड़ रहा है. जब इसकी शिकायत नगर पालिका परिषद चरचा के सीएमओ से की गई, तो उन्होंने महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया.

पढ़ें- कोरिया: 2005 से अटका है स्कूल निर्माण का काम, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

महिलाओं का आरोप है कि मेहनताना देने के बजाए सीएमओ उनके साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं. जिसके चलते महिलाएं जिला कलेक्टर के पास पहुंची और ज्ञापन सौंप कर शिकायत दर्ज कराई.

सीएमओ ने कुछ भी कहने से किया इंकार

इस बारे में ईटीवी भारत की टीम ने जब नगर पालिका परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी से बात करनी चाही, तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि 'अगर कलेक्टर हमें आदेश देंगे तभी मैं इस मामले में कुछ कहूंगा'. वहीं हमारी टीम ने कलेक्टर से भी फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी.

Last Updated : Oct 7, 2020, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details