कोरिया : पटना जिले में चरित्र शंका के कारण एक महिला की हत्या कर दी गई. आरोपी ने महिला के सिर पर डंडे से वार करके उसकी हत्या कर दी.हत्याकांड के बाद आरोपी युवक मौके से भाग गया. जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई. थाने में मामला दर्ज होने के बाद आरोपी को पुलिस ने चंद घंटों के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया.
कैसे की हत्या : पुलिस के मुताबिक 6 मई 2023 को प्रार्थी धनसाय सिंह निवासी मुरका गांव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.जिसमें उसने बताया कि शिवमंगल नाम के शख्स ने लक्ष्मनिया नाम की महिला की डंडे से पीटकर हत्या कर दी है. शिवमंगल शराब पीने का आदी था.इसके साथ ही वो अपनी पत्नी लक्ष्मनिया के चरित्र पर शंका करता था. कई बार दोनों में मारपीट की नौबत भी आई.लेकिन मामला सिर्फ झगड़े तक आकर खत्म हो जाया करता था. घटना वाले दिन एक बार फिर शिवमंगल ने चरित्र शंका की बात कहकर लक्ष्मनिया से विवाद किया. विवाद में शिवमंगल ने घर में रखा डंडा निकाला और लक्ष्मनिया पर ताबड़तोड़ वार कर दिया.जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.