कोरिया :जिले के पोड़ी थाना अंतर्गत शादीशुदा महिला के साथ उसके घर में घुसकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (Woman molesting accused arrested in Koriya ) है. पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला अपने पति के साथ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका पड़ोसी सोमारसाय पिछले कई माह से उस पर गलत नीयत रख रहा है. 6 जून 2022 को दिन में करीब 11 बजे अपने घर में लेटी थी और पति काम करने बाहर गया हुआ ( Podi police station of Koriya district) था. उसी समय आरोपी सोमारसाय अचानक से घर के अंदर घुसा और महिला को अकेली देखकर अश्लील शब्दों का प्रयोग करने लगा.
मना करने पर भी नहीं माना :महिला ने जब सोमारसाय को बाहर जाने को कहा तो वो नहीं माना. मना करने पर भी वो उसने अपनी हरकतें जारी रखी. ये सब देखकर महिला दूसरे कमरे में जाने लगी. लेकिन आरोपी भी पीछे-पीछे आया और गलत नीयत से उसका हाथ पकड़ (Podi police arrested the accused from Lai) लिया.