कोरिया: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से सटे मध्यप्रदेश के बॉर्डर पर देर रात डॉक्टर और पुलिस विभाग की टीम लगातार दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश बॉर्डर पर नर्स की टीम भी डॉक्टरों की टीम के साथ मे काम कर रही है. लेकिन एक ऐसी भी नर्स जो अपने बच्चे को गोद में लेकर ड्यूटी निभा रही है. ये नर्स मनेन्द्रगढ़ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत हैं और दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की जांच कर रही है. एक हाथ में जांच किट और दूसरे हाथ मे बच्चे को गोद में ली हुई है. वहीं बच्चा का भी जिद ऐसी की मां को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है.
कोरिया: बच्चे को गोद में लेकर फर्ज निभा रही है नर्स, देखिए कोरोना योद्धा की ड्यूटी - मनेन्द्रगढ़ न्यूज अपडेट
कोरोना वायरस से जंग लडने के लिए कई कोरोना योद्धा दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं और देश के प्रति अपना फर्ज निभा रहे हैं. इसी कड़ी में मनेन्द्रगढ़ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एक नर्स मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर अपने बच्चा को साथ लेकर ड्यूटी कर रही है. नर्स अपने बच्चे को गोद में लेकर लोगों जांच कर रही है.
बच्चे के साथ ड्यूटी कर रही महिला
ये नर्स हर रोज रात 11 बजे तक मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर अपना फर्ज निभाते हुए ड्यूटी निभा रही है. नर्स का पति भी कर्मचारी है और घर में कोई नहीं होने के कारण अपने बच्चे को साथ लेकर देश के लिए सेवा कर रही है और अपना फर्ज निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
कोरोना वायरस दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है. इस मुश्किल घड़ी में कुछ ऐसे भी हैं जो इस वैश्विक महामारी के खिलाफ डटकर खड़े हैं और पूरी ताकत से लड़ रहे हैं.