कोरिया:जिले के वनांचल क्षेत्र में एक शादीशुदा युवती ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगा ली थी. इस मामले में पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के चिरमिरी थाना अंतर्गत छोटी बाजार में रहने वाली महिला झरोखा वैष्णव (29) जनकपुर के मरखोही प्राथमिक शाला में वर्ग तीन शिक्षिका के पद पर पदस्थ थी. मृतका और आरोपी पति सैयद सरोज अली उर्फ मोनू की 2011 में कोर्ट मैरिज हुई थी. उनका एक 8 साल का बच्चा भी है. मृतका पिछले साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान स्कूटी से गिर गई थी जिसके कारण उसके हाथ और पैर में रॉड डाले गए थे. जिसके बाद आरोपी उसके चरित्र पर शंक कर उसके साथ मारपीट करने लगा था.
कवर्धा में प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
आरोपी ने अपनी पत्नी को मानसिक और शारीरिक रूप से लगातार प्रताड़ित किया. वह 22 जून 2021 को मृतका को जनकपुर में अकेला छोड़ बच्चे और स्कूटी को लेकर वापस चिरमिरी चला गया. पति की लगातार प्रताड़ना से तंग आकर मृतका ने 23 जून की दोपहर को घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मारपीट किए जाने की पुष्टि होने के बाद जनकपुर पुलिस ने आरोपी सैयद सरोज अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवती ने यह कदम मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित होने के बाद उठाया है.