छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हाईटेंशन वायर की चपेट में आने से महिला की मौत, बिजली विभाग के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा

बैकुंठपुर में एक महिला 11 हजार केवी के हाईटेंशन वायर की चपेट में आ गई. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

Woman dies due to high tension electric wire
महिला की मौत पर हंगामा

By

Published : Jan 3, 2020, 5:29 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 10:42 PM IST

कोरियाः बैकुंठपुर के डबरीपारा में एक महिला हाईटेंशन बिजली वायर के चपेट में आ गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. महिला घर के टंकी में पानी देखने छत पर गई थी. इसी दौरान छत के ऊपर से गुजर रहे 11 हजार किलो वाट बिजली के तार की चपेट में वह आ गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

महिला की मौत पर हंगामा

घटना के बाग स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने सड़क पर टायर जलाकर चक्का जाम किया. लोग बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. लोगों ने इस मामले में मुआवजे की मांग भी की है.

आश्वासन के बाद खत्म हुआ प्रदर्शन

घटना के बाद चक्काजाम की वजह से बैकुंठपुर से चिरिमिरी जाने वाला मुख्य मार्ग लगभग 2 घंटे तक वाहनों की आवाजाही बंद रही. बिजली विभाग के अधिकारी और बैकुंठपुर के SDM सहित सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची. बिजली विभाग ने फौरन मुआवजा के तौर पर 20 हजार रुपए मृत महिला के परिवार वालों को दिया और पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने का आश्वासन भी दिया. इसके अलावा विद्युत विभाग के आला अधिकारियों ने रिहायशी इलाकों से हाईटेंशन तार की शिफ्टिंग का भरोसा दिलाया. जिसके बाद लोगों ने प्रदर्शन खत्म किया.

Last Updated : Jan 3, 2020, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details