मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : झगराखांड पुलिस थाने में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला ने खुद को थाने के कमरे में बंदकर फांसी लगाने की कोशिश (woman attempted suicide ) की. थाना प्रभारी आनन-फानन में थाना पहुंचे और उनके काफी समझाने के बाद महिला कमरे से बाहर निकली. तब कहीं जाकर पुलिस ने राहत की सांस (jhagrakhand police station of manendragarh ) ली.
महिला ने थाने में की खुदकुशी की कोशिश क्यों महिला ने की खुदकुशी की कोशिश :नगर पंचायत नई लेदरी के हर्रा दफाई में रहने वाली 50 वर्षीया महिला रसिदुननिशा ने बताया कि '' शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे वह अपने घर पर थी. तभी झगराखांड पुलिस थाने में पदस्थ महिला आरक्षक उसके घर पहुंची. महिला आरक्षक ने रसिदुननिशा को साहब ने थाने बुलाया है कहकर अपने साथ ले गई.
थाने में महिला की पिटाई :थाने में लाने के बाद महिला आरक्षक ने उसकी बेरहमी से पिटाई की. खुद को बचाने की फिराक में पीड़िता ने थाने के ही एक कमरे में खुद को बंद कर लिया. इसके बाद कमरे में लगे पंखे में फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या की कोशिश करने लगी. ये नजारा देखकर थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए.
ये भी पढ़ें-बिलासपुर में युवती लापता, मनेंद्रगढ़ थाने में दर्ज हुई शिकायत
थाना प्रभारी को दी गई सूचना :आनन-फानन में इसकी सूचना झगराखांड थाना प्रभारी दीपक सैनी को दी गई . वे तत्काल पुलिस थाने पहुंचे और महिला को समझाकर बाहर निकाला. पीड़िता ने कहा कि ''उसके द्वारा उक्त महिला आरक्षक के साथ कभी गाली-गलौज नहीं की गई है. लेकिन कुछ लोगों के कहने में आकर उसे थाने लाकर पीटने के साथ प्रताड़ित किया गया है. पीड़िता ने महिला आरक्षक के खिलाफ कार्रवाई कर उसे न्याय दिलाने की मांग की है.''manendragarh latest news