कोरियाः पटना थाना क्षेत्र के कोचिला ग्राम से पुलिस ने सीता नाम की महिला के पास से बड़ी संख्या में नशीले इंजेक्शन बरामद किया है. महिला के घर में तलाशी लेने पर पुलिस को 70 नग रेक्टोजेसिक इंजेक्शन और 50 नग एविल इंजेक्शन मिले हैं. जांच के दौरान महिला पुलिस को इंजेक्शन की खरीदी से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा पाई. जिसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है .
कोरियाः भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन के साथ महिला गिरफ्तार - koriya crime news
कोरिया के पटना थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशीली दवा के व्यापारियों के खिलाफ छापामार कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा नशीला पदार्थ और इंजेक्शन बरामद किया है.
बता दें कोरिया जिले के पटना थाना क्षेत्र के कोचिला और छिंदिया को नशीली दवा का अवैध गढ़ माना जाता है. इस वजह से कोयलांचल नगरी कोरिया और कॉलरी के नई पीढी नशे के गिरफ्त में आते जा रहे हैं. जिसपर लगाम कसने के लिए पुलिस लगातार इलाके में कार्रवाई करने के लिए जुटी हुई है.
पुलिस ने की छापामार कार्रवाई
पटना थाना प्रभारी ने बताया कि 'मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम कोचिला की महिला सीतागिरी पति चंद्रिका गिरी बड़े पैमाने पर नशीला सामन बेचने के लिए घर पर रखी है. सूचना के आधार पर आरोपी के घर में छापामार कार्रवाई किया गया. जहां जांच के दौरान नशीला इंजेक्शन और प्रतिबंधित दवाईयां बरामद की है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है.