कोरिया:मृतक एसईसीएल कर्मी की पत्नी ने पीएफ और ग्रेच्युटी को लेकर अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए गए. अधिकारियों से तंग आकर महिला ने चिरमिरी थाना में एफआईआर भी दर्ज कराई है. पीड़ित महिला को अब तक पीएफ और ग्रेच्युटी के पैसे नहीं मिला है. सालों से एसईसीएल ऑफिस के चक्कर लगा रही है.
पीएफ और ग्रेच्युटी को लेकर दर-दर भटकती रहीं मृतक एसईसीएल कर्मी की पत्नी, अधिकारियों पर लगाया गंभीर आरोप - wife of deceased SECL employee
कोरिया में पीएफ और ग्रेच्युटी को लेकर मृतक एसईसीएल कर्मी की पत्नी सालों से एसईसीएल ऑफिस के चक्कर लगाती रही. अब तक उनका फंड रिलीज नहीं हो पाया है. वहीं पीड़ित महिला ने अधिकारियों पर गंभीर आरोप भी लगाए है.
यह भी पढ़ें:सरगुजा के ऑक्सीजन पार्क और ओपीएस परिसर सहित पांच जगहों पर लगी आग
पीड़ित महिला ने क्या बोली :पीड़ित महिला का कहना है कि एसईसीएल चिरमिरी ओपन कास्ट माइंस में पदस्थ आरएस बढ़ई द्वारा गंदी नियत से मेरे पैसों को रिलीज नहीं कर रहा है. कई बार मुझे अपने ऑफिस से दूतकार देते हैं. शनिवार जब मैं चिरमिरी थाना में आरएस बढ़ई की हरकतों से परेशान होकर एफआईआर दर्ज कराने पहुंची तो एसईसीएल चिरमिरी के 2 दर्जन से अधिक लोग मुझ पर दबाव बनाने लगे. उन लोगों ने कहा कि शिकायत मत दर्ज कराओ. वहीं दूसरी ओर शारीरिक शोषण के साथ मानसिक शोषण भी करते हैं. जिसको लेकर पीड़ित महिला ने एफआईआर दर्ज करा दी. जिसके आधार पुलिस ने जांच पड़ताल कर रही है.