कोरिया: सिटी कोतवाली बैकुंठपुर के खुटहनपारा में पति ने अपने पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. मामले की जानकारी लगते ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जहां से पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही हत्या कर फरार हुए पति को भी गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, मोती बैगा के घर रविवार को उसका साला आया हुआ था, जिसकी आवभगत के लिए घर में खाने-पीने का इंतजाम था. खाने-पीने के बाद शाम को मोती और उसके साले का वाद-विवाद हो गया. पारिवारिक विवाद होता देख मोती बैगा की पत्नी मीना चेरवा ने बीच बचाव किया, जिससे नाराज पति ने अपने पत्नी मीना की डंडे से जमकर पिटाई कर दी, जिससे रात को उसकी मौत हो गई.
पढ़ें:इन गांवों में आज भी चलता है 'कटरी' कानून ! बिना इनकी इजाजत पत्ता भी नहीं हिलता
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
घटना के दूसरे दिन सोमवार की सुबह जानकारी मिलने पर पड़ोसियों ने उसकी सूचना सिटी कोतवाली पुलिस को दी. घटना के बाद सिटी कोतवाली प्रभारी विमलेश दुबे पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल भी मौके पर पहुंचे. पुलिस को आता देख आरोपी मोती बैगा वहां से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई.
पढ़ें:जांजगीर: मुंह दबाकर 2 साल के मासूम बेरहमी से हत्या, परिवारवालों पर आरोप
बैकुंठपुर थाना प्रभारी विमलेश दुबे ने बताया कि आरोपी पति मोती बैगा को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही मामले की विवेचना की जा रही है. जानकारी के मुताबिक मोती की पत्नी घरों में झाड़ू पोछा करती थी और आरोपी मजदूरी के साथ झाड़-फूंक का भी काम करता था. उनकी दो छोटी-छोटी बेटियां हैं, लेकिन अब पिता के जेल जाने और मां की मौत के बाद बच्चों के पास भरण पोषण की समस्या आ गई है.